अनुबंध पर सीएम हैं मांझी: विधायक

फोटो नं. 30 कैप्सन-उदघाटन करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुरसेलामुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अनुबंध पर हैं और समय आने पर श्री मांझी मुख्यमंत्री पद से हटा दिये जायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश का जितना भी यात्रा किया गया है, उसमे मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का कही भी फोटो नहीं था. उक्त बातें भाजपा विधायक विभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-उदघाटन करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुरसेलामुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अनुबंध पर हैं और समय आने पर श्री मांझी मुख्यमंत्री पद से हटा दिये जायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश का जितना भी यात्रा किया गया है, उसमे मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का कही भी फोटो नहीं था. उक्त बातें भाजपा विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर नवटोलिया में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनने वाले पीसीसी सड़क के शिलान्यास के अवसर पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दलितों, महादलितों के साथ सिर्फ वोट का राजनीतिक किया है. जिसे इस वर्ग के लोग भली-भांति समझ चुके हैं. विकास कार्यों की चर्चा करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सुदूर गांवों के आवागमन सुविधा के लिए पुल-पुलियों, सड़कों के निर्माण से विकास को गति दी गयी है. जिन सुदूर गांवों में लोग आवागमन परेशानियों से जाने से कतराते थे. उस गांवों में बेहतर सड़क सुविधाएं होने से लोग वाहनों से फर्राटे मार आवागमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बल्थी महेशपुर के नवटोलिया में शीघ्र ही दो और पीसीसी का निर्माण होगा. उनका मकसद विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, मुहल्लों में सड़क सुविधा प्रदान कर आवागमन व्यवस्था को सुगम करना है. मौके पर उप प्रमुख विनोद रविदास, भाजपा के जिला मंत्री नीरज गुप्ता, पस सदस्य अनिल सिंह, मुखिया लाल बहादुर मंडल, संजीव कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, प्रखंड मंत्री पवन कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अरुण कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीकृष्ण साह, सच्चिदानंद जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version