कुहासा में पलटा ट्रैक्टर
फोटो नं. 36 कैप्सन-पलटा ट्रैक्टर. आजमनगर. सड़कों पर कुहासे का असर दिखने लगा है. वाहनों का दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सड़कों पर की है. ट्रैक्टर के सामने अचानक बकरी आ जाने से चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बकरी को बचा लिया, परंतु ट्रैक्टर पलट गया. उक्त […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-पलटा ट्रैक्टर. आजमनगर. सड़कों पर कुहासे का असर दिखने लगा है. वाहनों का दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सड़कों पर की है. ट्रैक्टर के सामने अचानक बकरी आ जाने से चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बकरी को बचा लिया, परंतु ट्रैक्टर पलट गया. उक्त घटना में कोई हताहत नहीं, सभी सुरक्षित है. वैसे लोगों के लिए संदेश है, जो चिकनी सड़कों पर कोहरे की चादर में वाहन में रफ्तार भरते हैं.