विधायक ने किया प्लस टू स्कूल भवन का शिलान्यास

फोटो नं. 37 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक व पूर्व मंत्री तथा अन्य लोग प्रतिनिधि, मनसाहीबिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा शिलान्यास समारोह आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरंगी के भवन का शिलान्यास मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे बुनियादी मोरचे पर जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

फोटो नं. 37 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक व पूर्व मंत्री तथा अन्य लोग प्रतिनिधि, मनसाहीबिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा शिलान्यास समारोह आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरंगी के भवन का शिलान्यास मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे बुनियादी मोरचे पर जिस आधारभूत संरचना के विकास की जरूरत दशकों से महसूस की जा रही थी. उसे राज्य सरकार अब अमलीजामा पहना रही है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राणपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला राजद अध्यक्ष तारकिशोर ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मरंगी पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक, जिला युवा राजद महासचिव धनंजय कुमार यादव, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष कन्हैया पासवान, वरिष्ठ ग्रामीण लक्ष्मी प्रसाद यादव, गंगा प्रसाद यादव, सरपंच प्रदीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया नीरज यादव, शंकर यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version