42 गंदी बस्ती योजनाओं का अनुमोदन

-नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठकफोटो नं. 10,11 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के नगर सरकार भवन के प्रशाल में निगम बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इसमें मेयर विजय सिंह, उप मेयर पुष्पा देवी, नगर आयुक्त राकेश कुमार भाग लिया. इसमें निगम के बहुत से वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

-नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठकफोटो नं. 10,11 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के नगर सरकार भवन के प्रशाल में निगम बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. इसमें मेयर विजय सिंह, उप मेयर पुष्पा देवी, नगर आयुक्त राकेश कुमार भाग लिया. इसमें निगम के बहुत से वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में 42 गंदी बस्ती योजनाओं का अनुमोदन दिया गया, जिसमें 14 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. वहीं 15.15 लाख की लागत निगम निधि से सभी वार्डों में योजना लेने का सहमति सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित किया. निगम क्षेत्र के जिस वार्ड में एनजीओ कार्य नहीं कर रहा है. उस वार्ड में दैनिक मजदूरी पर श्रमिकों को रख कर सफाई कराया जायेगा. ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर वार्ड पार्षद मंजूर खान, संजय महतो, उमेश चौधरी, रंजीत पासवान, शिवा पासवान, चानो पासवान, सूरज राय समेत सभी पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version