मुखिया के निधन पर शोक
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के मुखिया मो जमालुद्दीन का अचानक मृत्यु हो जाने पर क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो मुशफिक कमाली, कांग्रेस नेता मो मुनतसीर अहमद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कदवा मो एकबाल हुसैन, निस्ता के मुखिया मो अनजार आलम, शिकारपुर के मो वसीम […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के मुखिया मो जमालुद्दीन का अचानक मृत्यु हो जाने पर क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो मुशफिक कमाली, कांग्रेस नेता मो मुनतसीर अहमद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कदवा मो एकबाल हुसैन, निस्ता के मुखिया मो अनजार आलम, शिकारपुर के मो वसीम अख्तर, बिझाड़ा के मो शाहिद, पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, बेनीजलालपुर के मो नाहीद, भौनगर के से सज्जाद हुसैन, हरनाथपुर के मो शाहिद आदि ने शोक व्यक्त किया है. स्व मो जमालुद्दीन का राजनीतिक जीवन लंबा रहा है. वर्ष 1978 से 1990 तक माहीनगर पंचायत के उपमुखिया रहे. 2011 में तैयबपुर पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए.