प्रशासन ने जमीन पर कब्जा दिलाया
बरारी. आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के न्यायालय द्वारा भूमि विवाद अपील वाद संख्या 264/2013 दिनेश भगत बनाम लाल बहादुर एवं अन्य ने पारित आदेश के आलोक में बरारी अंचल अंतर्गत मौजा बारीनगर थाना नंबर 253, खाता नंबर 444, खेसरा नंबर 5437 की पचपन डिसमिल जमीन पर वादी दिनेश प्रसाद भगत साकिन बारीनगर को सदल बल प्रशासन […]
बरारी. आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के न्यायालय द्वारा भूमि विवाद अपील वाद संख्या 264/2013 दिनेश भगत बनाम लाल बहादुर एवं अन्य ने पारित आदेश के आलोक में बरारी अंचल अंतर्गत मौजा बारीनगर थाना नंबर 253, खाता नंबर 444, खेसरा नंबर 5437 की पचपन डिसमिल जमीन पर वादी दिनेश प्रसाद भगत साकिन बारीनगर को सदल बल प्रशासन के द्वारा कब्जा दिलाया गया. विधि-व्यवस्था कायम रखने हेतु अंचल पदाधिकारी बरारी ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सअनि विवेक कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी एक -चार सशस्त्र बल, एक -चार लाठी बल व एक-चार महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ विवादित जमीन पर पहुंच कर प्रशासन ने भूमि पर कब्जा दिलाया.