15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

समेली (कटिहार) : पोठिया ओपी क्षेत्र के डुम्मर-पोठिया सड़क मार्ग पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे कुसयारी के समीप डुम्मर से पोठिया आ रही तेज गति से ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की खबर सुनते ही कुसयारी गांव में रह रहे […]

समेली (कटिहार) : पोठिया ओपी क्षेत्र के डुम्मर-पोठिया सड़क मार्ग पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे कुसयारी के समीप डुम्मर से पोठिया आ रही तेज गति से ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की खबर सुनते ही कुसयारी गांव में रह रहे उनके बहनोई व गांव के लोग पहुंचे.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया ओपी पुलिस को दी. ज्ञात हो कि बाइक सवार मो तोहिद (28) भवानी थाना क्षेत्र के भंसार गांव से डुम्मर आ रहा था. इसी बीच तीव्र गति से आ रही ट्रक (जेएस02-टी-7178) ने सामने से धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.

युवक डुम्मर हाट में मुरगा व्यवसायी का काम करता था. इससे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर घटना की खबर सुनते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृत युवक के परिजनों को मुआवजे की मांग किया है. मांग करने वालों में जिला पार्षद नीरज कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद यादव, जदयू युवा नेता दीपक मंडल, समिति सदस्य प्रकाश मंडल, रेहान खान, समाजसेवी अनिल पासवान, डॉ हासिम, रमजान अली आदि शामिल थे.

इधर पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार, अनि सुरेंद्र यादव, सअनि धनराज शर्मा, सदल बल के साथ मौजूद थे. वहीं ट्रक को अपने कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. ट्रक चालक फरार बताया गया. वहीं मृतक की पत्नी मदीना खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र हैं. एक दो वर्षीय दिलशाद और दूसरा दुधमुंहा है. अब इसकी देखरेख कौन करेगा. यही बात याद कर मदीना चिल्लाती है और बेहोश हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें