चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप
फोटो संख्या-16 कैप्सन-कार्य में बरती जा रही अनियमितता कटिहार. बिहार सैन्य पुलिस-सात के परिसर के चहारदीवारी के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. घटिया ईंट का प्रयोग चहारदीवारी के निर्माण में किया जा रहा है. ऐसा लोग कहते हैं. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने बीएमपी-सात को सुरक्षा दृष्टिकोण से घेराबंदी करा रही है. […]
फोटो संख्या-16 कैप्सन-कार्य में बरती जा रही अनियमितता कटिहार. बिहार सैन्य पुलिस-सात के परिसर के चहारदीवारी के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. घटिया ईंट का प्रयोग चहारदीवारी के निर्माण में किया जा रहा है. ऐसा लोग कहते हैं. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने बीएमपी-सात को सुरक्षा दृष्टिकोण से घेराबंदी करा रही है. -योजना संबंधित कोई बोर्ड नहींबीएमपी-सात के चहारदीवारी का निर्माण किस एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए प्राक्कलन की राशि कितनी है. इन तमाम जानकारी से संबंधित बोर्ड निर्माणाधीन स्थल पर नहीं है. वहीं मजदूर व राजमिस्त्री चहारदीवारी का निर्माण करने में जुटे हैं. -कहते हैं अधिकारीबीएमपी-सात के समादेष्टा ने बताया कि विभागीय एजेंसी के द्वारा यह काम किया जा रहा है. चहारदीवारी निर्माण में किस तरह की गुणवत्ता होगी. इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते.