नगर निगम ने की अलाव की व्यवस्था
फोटो संख्या-1 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास. प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को निगम क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर अलाव के लिए जलावन गिराया गया. ताकि सर्द की रात में गरीब तबके के लोगों को राहत […]
फोटो संख्या-1 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास. प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को निगम क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर अलाव के लिए जलावन गिराया गया. ताकि सर्द की रात में गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके. गौरतलब हो कि दिसंबर माह क ी शुरुआत होते ही सर्द का प्रकोप जिले में बढ़ने लगा है. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. समाचार संकलन होते ही जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में पहले अलाव की व्यवस्था की.