profilePicture

नियोजित शिक्षकों का धरना आयोजित

फोटो नं. 2 कैप्सन-धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, कटिहारबिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बिहार के सभी जिला के साथ-साथ समाहरणालय के समक्ष जिले के सभी स्तर के नियोजित (पंचायत, प्रखंड, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक) शिक्षकों की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं सरकार की कुनीति के खिलाफ जिला अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

फोटो नं. 2 कैप्सन-धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, कटिहारबिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बिहार के सभी जिला के साथ-साथ समाहरणालय के समक्ष जिले के सभी स्तर के नियोजित (पंचायत, प्रखंड, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक) शिक्षकों की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं सरकार की कुनीति के खिलाफ जिला अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम आयोजित हुई. इसका संचालन बारसोई प्रखंड अध्यक्ष जुनैद इकबाल अंसारी ने किया. मोरचा के नेता नूर आलम ने कहा कि यदि सरकार नियोजित शिक्षकों की वेतनमान की घोषणा अविलंब नहीं करती है तो 22 दिसंबर को बिहार बंद एवं 24 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. वहीं जिलाध्यक्ष तमीजुद्दीन, सचिव साजन कुमार दास ने जिला के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से नियोजित शिक्षकों, टीइटी, एसटीइटी शिक्षकों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान अविलंब करने का आह्वान किया एवं जिले के सभी स्तर के नियोजित शिक्षकों को 24 दिसंबर को पटना चलने को कहा. सभा को कांग्रेस नेता अजय साह व राजद नेता राजेश गुरनानी ने भी संबोधित किया. मौके पर संजय राय, अख्तर आलम, अजिजूर रहमान, योगेंद्र कुमार, मो ऐजाजूर रहमान, समी अहमद, अशोक कुमार पासवान, मो सुल्तान, जसीमुद्दीन, श्याम, ललन, कुमार गौरव, निजामुद्दीन, मो शमीम, दिवाकर, संजीव कुमार दिवाकर, कृष्ण देवराज, पंकज कुमार पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version