ऑटो पलटने से यात्री घायल
फोटो- 3 कैप्सन, इलाज कराते घायल. प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार- कोढ़ा मुख्य मार्ग में कोलाशी चौक पर एक अनियंत्रित वाहन के चपेट में आकर एक ऑटो पलट गयी, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और तकरीबन आधा दर्जन यात्री को चोटें आयी. स्थानीय लोगों के मदद से गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज […]
फोटो- 3 कैप्सन, इलाज कराते घायल. प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार- कोढ़ा मुख्य मार्ग में कोलाशी चौक पर एक अनियंत्रित वाहन के चपेट में आकर एक ऑटो पलट गयी, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और तकरीबन आधा दर्जन यात्री को चोटें आयी. स्थानीय लोगों के मदद से गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया एवं जिसे हल्की फुल्की चोटें आयी थी वह अपने अपने घर चले गये. मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर निवासी मो युसूफ पिता इब्राहीम अपनी पत्नी खातून बीबी के साथ मोधरा से अपने घर जा रहे थे. कोलाशी ओपी के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने ऑटो क ो टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गयी. चालक ने अविलंब ऑटो को उठाया और घायल इब्राहीम और उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया . चिकित्सक ने घायल की नाजुक स्थिति को देख नगर थाना पुलिस को सूचित कर इलाज आरंभ कर दिया. समाचार प्रेषण तक घायल का बयान दर्ज नहीं हो पाया था.