बिनोदपुर में चला बुलडोजर

फोटो-4 कैप्सन अतिक्रमण किये दुकानों पर जेसीबी चलाते हुए साथ में निगम पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण अभियान जारी रहा. इसमें काली बाड़ी रोड होते हुए अतिक्रमण हटाओं अभियान बिनोदपुर में प्रवेश किया. बिनोदपुर में एक दर्जन से भी अधिक दुकानों व मकानों के कुछ हिस्से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

फोटो-4 कैप्सन अतिक्रमण किये दुकानों पर जेसीबी चलाते हुए साथ में निगम पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण अभियान जारी रहा. इसमें काली बाड़ी रोड होते हुए अतिक्रमण हटाओं अभियान बिनोदपुर में प्रवेश किया. बिनोदपुर में एक दर्जन से भी अधिक दुकानों व मकानों के कुछ हिस्से पर जेसीबी चलाया गया. वैसे मकान जो राज्य सरकार के जमीन को अतिक्रमण कर रखा था, उस हिस्से को जेसीबी चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया. अतिक्रमण हटाओं अभियान को लेकर दर्जनों निगम कर्मी सड़क किनारे लगे दुकानों, बोर्ड, होर्डिंग, मकान के छज्जे सहित अन्य भाग जो सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर रहे थे, आदि को तोड़ रहे थे. आवश्यकता पड़ने पर जेसीबी से भी दुकानों पर चलाया जा रहा था. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में निगम के अभियंता अजय सिंह, अमर झा, विवेकानंद लाल अमीन, कै लाश चौधरी, सुभाष महतो, पर्यवेक्षक अजहर हुसैन, अशोक द्ववेदी उपस्थिति थे. वहीं बिनोदपुर रोड में शनिवार को अतिक्रमण को लेकर सन्नाटा पसरा रहा.

Next Article

Exit mobile version