्रपूछताछ केंद्र से नहीं मिल रहा लाभ

कटिहार. रेलवे पूछताछ केंद्र की हालत बदतर हो गयी है. पूछताछ केंद्र में तैनात कर्मियों द्वारा समय पर फोन नहीं उठाया जाता है. अक्सर रेल यात्री अपनी गाड़ी की वास्तविकता स्थिति जानने के लिए पूछताछ के टेलीफोन नंबर 230081, 230082, 230084, 230085 एवं 131 पर जब फोन संपर्क करते हैं तो फोन की घंटी बजती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

कटिहार. रेलवे पूछताछ केंद्र की हालत बदतर हो गयी है. पूछताछ केंद्र में तैनात कर्मियों द्वारा समय पर फोन नहीं उठाया जाता है. अक्सर रेल यात्री अपनी गाड़ी की वास्तविकता स्थिति जानने के लिए पूछताछ के टेलीफोन नंबर 230081, 230082, 230084, 230085 एवं 131 पर जब फोन संपर्क करते हैं तो फोन की घंटी बजती रहती है, लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं करता है. इस संबंध में आरपीएफ मित्र योजना के सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने रेल प्रशासन से रेलवे पूछताछ केंद्र में सुधार लाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version