मोहम्मदपुर में पीसीसी का शिलान्यास
फोटो नं. 31 कैप्सन पीसीसी का शिलान्यास करते जिला परिषद सदस्य. प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के मोहम्मदपुर ग्राम में 13 वीं वित्त योजना के तहत पांच लाख की लागत से पीसीसी का शिलान्यास जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 17 की जिला परिषद सदस्य रूकमणी देवी ने किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया तुलसी […]
फोटो नं. 31 कैप्सन पीसीसी का शिलान्यास करते जिला परिषद सदस्य. प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के मोहम्मदपुर ग्राम में 13 वीं वित्त योजना के तहत पांच लाख की लागत से पीसीसी का शिलान्यास जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 17 की जिला परिषद सदस्य रूकमणी देवी ने किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया तुलसी रजक उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार उक्त पीसीसी का निर्माण कार्य महेंद्र नारायण राय के घर से कंचन राय के पोखर तक चार लाख चौरानवे हजार दो सौ रुपये की लागत से होना निर्धारित है. जिसके संवेदक पंचायत सेवक मो महबूब आलम हैं तथा कनीय अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद यादव हैं. सड़क का शिलान्यास पश्चात निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार, वार्ड सदस्य सीता देवी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक, नवीन कुमार, श्याम नारायण सिंह, रंजय सिन्हा, पप्पू रजक, सोनू कुमार, विलास मेहता, बीरबल मेहता, मनोज मेहता सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.