बैंक शाखा प्रबंधक पर प्राथमिकी

-युनाईटेड बैंक खेरिया का मामलाप्रतिनिधि, कोढ़ाखेरिया यूनाइटेड बैंक प्रबंधक पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार भटवारा पंचायत के बौरा गांव निवासी मो वसीर ने कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को बताया कि बीते 24 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण प्राप्त करने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

-युनाईटेड बैंक खेरिया का मामलाप्रतिनिधि, कोढ़ाखेरिया यूनाइटेड बैंक प्रबंधक पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार भटवारा पंचायत के बौरा गांव निवासी मो वसीर ने कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को बताया कि बीते 24 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण प्राप्त करने को लेकर आवेदन दिया था. कृषि विभाग द्वारा आवेदन की जांच कर खेरिया यूनाइटेड बैंक को ऋण स्वीकृत करने को लेकर संबंधित कागजात बैंक को भेज दिया. जहां किसान मो वसीर ने शाखा प्रबंधक से मिले. शाखा प्रबंधक ने कई कागजात बनाने की बात कही. कागजात बनाने के बाद किसान ने दोबारा शाखा प्रबंधक से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने ऋण देने के एवज में उनसे सुविधा शुल्क की मांग की. ये आरोप मो वसीर ने लगाया है. वसीर ने बैंक प्रबंधक पर गाली-गलौज के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. कोढ़ा थाना में कांड संख्या 196/14 धारा 166, 419, 468, 504, 506 के तहत खेरिया के यूनाइटेड बैंक के शाखा प्रबंधक पर मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version