जिला भाजपा कमेटी को भंग करने की मांग
-बारसोई की अनदेखी से आक्रोशआबादपुर. जिला भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन कटिहार में भाग लेने का न्योता नहीं मिलने से बारसोई प्रखंड के भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. प्रखंड भाजपा अल्पसंख्यक महासचिव अबूल हयात ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत जिला भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन की सूचना बारसोई क्षेत्र के भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को नहीं […]
-बारसोई की अनदेखी से आक्रोशआबादपुर. जिला भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन कटिहार में भाग लेने का न्योता नहीं मिलने से बारसोई प्रखंड के भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. प्रखंड भाजपा अल्पसंख्यक महासचिव अबूल हयात ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत जिला भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन की सूचना बारसोई क्षेत्र के भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को नहीं दी गयी. मौके पर डॉ शमीम, मो नसीम, मो रकीबुल, मो आजाद, मो अदीना, मो तंजीत, मो जाहिद, अहमद हुसैन, मो हारूण रशीद एवं दिलदार हुसैन ने अविलंब जिला भाजपा कमेटी को भंग करने की मांग की है.