बुनियादी सुविधाओं के लिए योजना का चयन

फोटो नं. 33 कैप्सन-ग्राम सभा में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत बैसागोविंदपुर पंचायत के वार्ड 13 में हमारा गांव हमारी योजना के तहत नजरी-नक्शा बना कर विकास कार्यों को दर्शाया गया. वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या मैमुना खातून ने की. इसमें पंचायत संसाधन दल के नामित सदस्य सह बुद्धिजीवी मो मतीउर रहमान, पीआरएस सुभाषचंद्र, वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन-ग्राम सभा में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत बैसागोविंदपुर पंचायत के वार्ड 13 में हमारा गांव हमारी योजना के तहत नजरी-नक्शा बना कर विकास कार्यों को दर्शाया गया. वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या मैमुना खातून ने की. इसमें पंचायत संसाधन दल के नामित सदस्य सह बुद्धिजीवी मो मतीउर रहमान, पीआरएस सुभाषचंद्र, वरीय प्रेरक अब्दुस समद, टोला सेवक विजय कुमार दास, विकास मित्र पूनम कुमारी, ग्राम आवास सहायक विजय कुमार आदि ने वार्ड से जुड़े योजनाओं का चयन किया. इसमें बताया गया कि सार्वजनिक योजना, निजी योजना, पौधारोपण, भूमि समतलीकरण, पशु शेड, शौचालय, सड़क आदि योजनाओं का चयन किया गया. इसमें पीआरएस सुभाषचंद्र ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया पंचायत अंतर्गत सर्वेक्षण दल 21 दिसंबर से कार्य आरंभ किया है. 23 दिसंबर को वार्ड सभा का समापन होगा. 24 दिसंबर को पंचायत मनरेगा भवन में ग्रामसभा कर सभी योजनाओं को पारित किया जायेगा. इसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण जनता एवं सर्वेक्षण दल के सदस्य मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version