नगर पंचायत कार्यालय मेंकोई रिकॉर्ड नहीं
-आरटीआइ से हुआ खुलासा-अब नगर पंचायत मनिहारी में जलापूर्त्ति कनेक्शन में गड़बड़ी का आरोप-कार्यालय में नहीं है कोई रिकॉर्ड-राशि भी नहीं है जमाफोटो नं. 35 कैप्सन-पानी टंकीप्रतिनिधि, मनिहारी (कटिहार)मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय में जलापूर्ति से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं है और ना ही राशि जमा है. इसका खुलासा आरटीआइ से हुआ है. जानकारी के अनुसार […]
-आरटीआइ से हुआ खुलासा-अब नगर पंचायत मनिहारी में जलापूर्त्ति कनेक्शन में गड़बड़ी का आरोप-कार्यालय में नहीं है कोई रिकॉर्ड-राशि भी नहीं है जमाफोटो नं. 35 कैप्सन-पानी टंकीप्रतिनिधि, मनिहारी (कटिहार)मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय में जलापूर्ति से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं है और ना ही राशि जमा है. इसका खुलासा आरटीआइ से हुआ है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मनिहारी के सैकड़ों लोगों ने पानी कनेक्शन के लिए पांच सौ रुपये की दर से नगर पंचायत कार्यालय में राशि जमा की थी. पानी कनेक्शन के लिए कौन सी रसीद लोगों को दी गयी थी. इसकी जानकारी बता पाने उक्त कार्यालय असमर्थ साबित हो रहा है. जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी. आरटीआइ कार्यकर्ता आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के सूचना के अधिकार के तहत नगर के कुल कितने लोगों को जलापूर्ति का कनेक्शन दिया गया. बिहार सरकार को कितना राजस्व का फायदा हुआ. इसकी सूचना मांगी थी. इसके जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय में जलापूर्ति संबंधित कोई राशि जमा नहीं है और ना ही कोई रिकॉर्ड है. जबकि आरटीआइ कार्यकर्ता आशुतोष पोद्दार ने भी 5 दिसंबर 2011 को नगर पंचायत कार्यालय में पानी कनेक्शन के लिए पांच रुपया की राशि जमा की है. -कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में जलापूर्ति के आवेदन से संबंधित कोई लेखा-जोखा नहीं है. कार्यालय में एक भी रसीद नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है.