लोगों का मुफ्त चिकित्सा देने पर बल
-जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक प्रतिनिधि, कटिहारजदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो डॉ नरेश झा ने की. पटना हॉस्पिटल के कक्ष में आयोजित इस बैठक में जदयू प्रदेश कमेटी सदस्य जयलाल सिंह कुशवाहा, राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सतीश ठाकुर, जदयू जिला महासचिव सूरज […]
-जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक प्रतिनिधि, कटिहारजदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो डॉ नरेश झा ने की. पटना हॉस्पिटल के कक्ष में आयोजित इस बैठक में जदयू प्रदेश कमेटी सदस्य जयलाल सिंह कुशवाहा, राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सतीश ठाकुर, जदयू जिला महासचिव सूरज प्रकाश राय एवं दीपक कुमार ने भाग लिया. इसमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों का अधिकार, मुफ्त सलाह, मुफ्त इलाज, मुफ्त है जांच के सभी प्रकार विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में महसूस किया गया कि सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं की पूर्ण जानकारी लोगों को नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में यह तय किया गया कि तीन दिनों बाद लगातार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष द्वारा सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी देंगे कि ओपीडी में सिर्फ दो रुपये में निबंधन करायें. सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है. कहीं पैसा न दें. सभी प्रकार की जांच जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, इसीजी आदि सभी मुफ्त है. बाहर से जांच न करावें, सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है. बाहर से कोई दवाई न खरीदे, दवा अथवा जांच में किसी प्रकार की कोताही बरते जाने पर डीएस के पास शिकायत करें या सिविल सर्जन से संपर्क करें, प्रसव कराने तथा ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त सेवा है, सांप काटने, कुत्ता काटने का इलाज सहित जहर खाने आदि पर सेवाएं मुफ्त है.