ग्रामीण सड़कों का हो रहा निर्माण: विधायक

फोटो- 43 कैप्सन, शिलान्यास करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुरसेला प्रखंड मुख्यालय के कुरसेला ग्राम को आवागमन सुविधाओ से विकसित स्वरूप मिलेगा. विकसित गांवों के श्रेणी में आने के लिए गांव को साक्षरता को दूर करना होगा. उक्त बातें विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने कुरसेला गांव में मंगलवार को दो पीसीसी सड़कों के शिलान्यास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

फोटो- 43 कैप्सन, शिलान्यास करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुरसेला प्रखंड मुख्यालय के कुरसेला ग्राम को आवागमन सुविधाओ से विकसित स्वरूप मिलेगा. विकसित गांवों के श्रेणी में आने के लिए गांव को साक्षरता को दूर करना होगा. उक्त बातें विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने कुरसेला गांव में मंगलवार को दो पीसीसी सड़कों के शिलान्यास के अवसर पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम योजना से प्रखंड मुख्यालय से तीन जिले के सीमावर्ती गांवो तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया से क्षेत्र के जनमानस की मांगे पूरी हुई है. आवागमन सुविधा के तहत इस गांव में सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दिया है. उनका प्रयास है कि गांव के प्रत्येक सड़कों का पीसीसी करण हो. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अच्छे सड़क निर्माण के लिए गुणवत्ता के बातों पर ध्यान रखें . ग्रामीण गली मुहल्लों को सफाई से स्वच्छ रखे. गंदगी संक्रमण का खतरा देने के साथ मन को भी दुषित करता है. उन्होंने ग्रामीण जलापूर्ती योजना से गांव में शुद्ध पेय जल आपूर्ती नही होने पर खेद जताया. गावं के लोगों ने विद्युत ट्रांसफरमर के अभाव में विद्युत आपूर्ती बाधित रहने की बात रखी. विधायक श्री चौधरी से ग्रामीणों ने उपभोक्ता के बिजली आपूर्ती अनुरूप विद्युत ट्रांसफरमर की मांग किया. शिलान्यास अवसर पर उप प्रमुख बिनोद रविदास, भाजपा के जिला मंत्री नीरज गुप्ता, प स सदस्य दीपक कुमार सिंह, खगेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रणधीर जायसवाल, पूर्व प्रमुख अरूण कुमार मंडल, मनोज जयसवाल, शंभू झा, सहित महेश राय, अशोक मंडल, सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version