सड़क पर खड़े ट्रक से नगर में लग रहा जाम
मनिहारी. मनिहारी बस स्टैंड के निकट प्रकाश शर्मा की दुकान के सामने मुख्य सड़क पर एक ट्रक पिछले दस दिनों से खड़ी है. जानकारी के अनुसार ट्रक खराब है. सड़क पर ट्रक खड़ा रहने के कारण नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. हर समय जाम रहता है, जिससे स्कूली बच्चों की गाड़ी, एंबुलेंस आदि वाहनों […]
मनिहारी. मनिहारी बस स्टैंड के निकट प्रकाश शर्मा की दुकान के सामने मुख्य सड़क पर एक ट्रक पिछले दस दिनों से खड़ी है. जानकारी के अनुसार ट्रक खराब है. सड़क पर ट्रक खड़ा रहने के कारण नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. हर समय जाम रहता है, जिससे स्कूली बच्चों की गाड़ी, एंबुलेंस आदि वाहनों को काफी परेशानी होती है. नगर के मुख्य सड़क से लगभग तीन सौ ट्रक पत्थर-गिट्टी लोड कर जाते हैं. नगरवासी सैकड़ों ट्रक के आवागमन से पहले से ही परेशान थे. अब ट्रक खराब होने से घंटों जाम रहता है. इसके आसपास के दुकानदार सहित नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. नगरवासी प्रकाश शर्मा, शिवनाथ पासवान सहित दर्जनों लोगों ने एसडीओ अरुण कुमार सिंह को आवेदन देकर ट्रक को हटवाने की मांग की है. एसडीओ श्री सिंह ने मनिहारी थानाध्यक्ष को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.