रेलवे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा गैस

फोटो नं. 7 कैप्सन-रेलवे को-ऑपरेटिव जहां मिलता है इंडियन का गैस प्रतिनिधि, कटिहारइंडेन गैस की किल्लत के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. रेल क्षेत्र में रेलवे कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी इंडेन गैस के वितरण के लिए अधिकृत हैं. सोसाइटी के अधीन साढ़े आठ हजार गैस उपभोक्ता हैं. पिछले एक सप्ताह से गैस की किल्लत के कारण उपभोक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

फोटो नं. 7 कैप्सन-रेलवे को-ऑपरेटिव जहां मिलता है इंडियन का गैस प्रतिनिधि, कटिहारइंडेन गैस की किल्लत के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. रेल क्षेत्र में रेलवे कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी इंडेन गैस के वितरण के लिए अधिकृत हैं. सोसाइटी के अधीन साढ़े आठ हजार गैस उपभोक्ता हैं. पिछले एक सप्ताह से गैस की किल्लत के कारण उपभोक्ता संस्थान पहुंच कर शिकायत करते हैं या तू-तू-मैं-मैं करके घर लौटते हैं. गैस के अभाव में लकड़ी या अन्य महंगे साधनों का उपयोग कर रहे हैं. कहते हैं सोसाइटी के सचिव रेलवे मेंस कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव अभिषेक कहते हैं कि इस संस्थान के 8500 गैस उपभोक्ता हैं. उन्हें यदि गैस नहीं मिलेगा तो हंगामा होना स्वाभाविक है. उन्होंने बताया कि इस माह में केवल 2040 गैस सिलेंडर मात्र आया है, जबकि पिछले सात दिनों से यह कह कर गैस आपूर्ति बंद है कि प्लांट में कुछ काम चल रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. कहते हैं एरिया मैनेजर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एरिया मैनेजर बताते हैं कि प्लांट में काम चल रहा है, जो सुधार की दिशा में एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version