‘तरंग’ में बच्चों ने दिखाये जौहर

संकुल स्तरीय स्पोर्टस मीट आयोजितफोटो नं. 38 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल बच्चे.प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मरंगी संकुल स्तरीय सब-जूनियर स्पोर्ट्स मीट ‘तरंग’ 2015 का आयोजन किया गया. आयोजन में संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपने जौहर दिखाये. इसके अंतर्गत 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

संकुल स्तरीय स्पोर्टस मीट आयोजितफोटो नं. 38 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल बच्चे.प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मरंगी संकुल स्तरीय सब-जूनियर स्पोर्ट्स मीट ‘तरंग’ 2015 का आयोजन किया गया. आयोजन में संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपने जौहर दिखाये. इसके अंतर्गत 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, चित्रांकन एवं सुगम संगीत आदि विद्याओं में राघोपुर, फुलहरा, गोरगामा, लाहसा मरंगी आदि विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्पर्धाओं में प्रथम आये बच्चों को बीइओ नित्यानंद ठाकुर समेत अन्य अतिथियों ने शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर समन्वयक प्रमोद कुमार, मध्य विद्यालय मरंगी के प्रधानाध्यापक सह संचालक अनंत नारायण यादव, शिक्षक अरुण कुमार पासवान, ब्रह्मदेव मंडल, ऋषि मंडल, गुणवत्ता शिक्षा की मनीषा कुमारी, सुरेंद्र पोद्दार, अजय कुमार पासवान, रश्मि झा, साधना जायसवाल, अनीता जॉर्ज, वरिष्ठ ग्रामीण, लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं अन्य ग्रामीण व प्रबुद्ध मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version