नकल खाना से जिले के लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
फोटो नं. 10 कैप्सन-नकलखाना का हाल बयां करती तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारजिला नकलखाना का पूर्णरूप से सुधार नहीं होने के कारण दस्तावेजों की नकल चाहने वालों को नाहक ही नकल प्राप्त करने में मुसीबत झेलनी पड़ती है. उक्त नकल खाना से जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर के न्यायालय आदेश, खतियान आदि के नकल की जरूरत लोगों […]
फोटो नं. 10 कैप्सन-नकलखाना का हाल बयां करती तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारजिला नकलखाना का पूर्णरूप से सुधार नहीं होने के कारण दस्तावेजों की नकल चाहने वालों को नाहक ही नकल प्राप्त करने में मुसीबत झेलनी पड़ती है. उक्त नकल खाना से जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर के न्यायालय आदेश, खतियान आदि के नकल की जरूरत लोगों को पड़ती है. अत्याधुनिक युग में रह कर भी लोगों को किसी भी दस्तावेज की नकल प्राप्त करने में विलंब हो तो अत्याधुनिक युग को मुंह चिढ़ाना ही कहा जा सकता है. इसके लिए पिछले दिनों बार एसोसिएशन ने भी बैठक कर नकल के लिए हो रहे विलंब के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. कहते हैं नकल खाना पदाधिकारीइस मामले में नकल खाना प्रभारी पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह बताते हैं कि जिला पदाधिकारी के प्रयास से नकल लेने में अब सुधार हुआ है. कार्यालय की व्यवस्था सुधारी गयी है. बिचौलियों से कार्यालय को मुक्त कराया गया है. नकल तैयार करने के लिए फोटो स्टेट मशीन लगाया गया है. नकल के लिए आवेदकों को निर्धारित तिथि पर आने के लिए सूची जारी की जाती है, ताकि उक्त तिथि को जरूरतमंद लोगों को लौटना न पड़े. खास कर जिस दस्तावेज की नकल देने में अक्षम होने पर खास कर खतियान के लिए आवेदन लिया जाता है और उक्त आवेदन के आलोक में अंचल पदाधिकारी को पत्र भेजा जाता है ताकि अंचल कार्यालय से नकल निर्गत किया जा सके. अभी तक जिन-जिन लोगों को ऐसा पत्र दिया गया है, उनका काम अवश्य हुआ है.