सामुदायिक भवन कमेटी बनाने की मांग

फोटो नं. 31 कैप्सन – जर्जर स्थिति में है सामुदायिक भवन.-सामुदायिक भवन खाली होने से नगरवासियों में खुशी का माहौल-सामुदायिक भवन के लिए एक केयरटेकर की बहाली हो-विभिन्न कार्यक्रम के लिए न्यूनतम राशि में मिले सामुदायिक भवनप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगरवासियों के लिए बने सामुदायिक भवन को प्रशासन ने अग्निशामक कार्यालय से खाली करा दिया है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन – जर्जर स्थिति में है सामुदायिक भवन.-सामुदायिक भवन खाली होने से नगरवासियों में खुशी का माहौल-सामुदायिक भवन के लिए एक केयरटेकर की बहाली हो-विभिन्न कार्यक्रम के लिए न्यूनतम राशि में मिले सामुदायिक भवनप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगरवासियों के लिए बने सामुदायिक भवन को प्रशासन ने अग्निशामक कार्यालय से खाली करा दिया है. इससे नगरवासियों में खुशी का माहौल है. सामुदायिक भवन की स्थिति अभी काफी जर्जर है. सामुदायिक भवन में जब तक अनुमंडल कार्यालय था, उस समय तक उक्त भवन की स्थिति काफी अच्छी थी. इसके बाद उचित रख-रखाव के अभाव में काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है. नगरवासियों ने सामुदायिक भवन खाली करवाये जाने पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है. नगरवासियों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से सामुदायिक भवन को रिपेयर कराने की मांग की है. सामुदायिक भवन खाली होने के बाद अब ये चर्चा का विषय है कि भवन का उपयोग नगरवासी कैसे करेंगे. इसके लिये किनके पास आवेदन देना होगा. अभी नगरवासियों को किसी कार्यक्रम के लिए नगर के धर्मशाला में मनमाना राशि देनी पड़ती है. सामुदायिक भवन खाली हो जाने से नगरवासियों को लगता है कि अब मनमाना राशि नहीं देनी पड़ेगी. नगरवासियों को कहना है कि सामुदायिक भवन में जल्द कमेटी बननी चाहिए. जो नगरवासियों के हित में न्यूनतम राशि भवन के लिए देना पड़े. इसके लिये एक केयरटेकर की बहाली हो. फिलहाल सामुदायिक भवन खाली होने पर स्थानीय गुड्डू चौधरी, राजीव चौधरी, पंकज अग्रवाल, आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू, अंगद ठाकुर, गुलाब चौधरी, दीपक देव आदि ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version