डीआरएम ने की डीएम से पहल करने की अपील
प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ड्राइवर टोला में अतिक्रमण हटाने गयी डीआरएम व रेलवे अधिकारियों के साथ स्थानीय सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने डीआरएम व रेलवे अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की. इसे लेकर डीआरएम अरुण कुमार शर्मा ने कटिहार डीएम से मामले को लेकर पहल […]
प्रतिनिधि, कटिहारशहर के ड्राइवर टोला में अतिक्रमण हटाने गयी डीआरएम व रेलवे अधिकारियों के साथ स्थानीय सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने डीआरएम व रेलवे अधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की. इसे लेकर डीआरएम अरुण कुमार शर्मा ने कटिहार डीएम से मामले को लेकर पहल करने की बात कही है. डीआरएम श्री शर्मा ने कहा कि कौन अपने क्षेत्र को सुरक्षित नहीं करता है. अगर मैं अपने क्षेत्र को सुरक्षित करने का प्रयास किया तो मैं तालिबानी पदाधिकारी हुआ. डीआरएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यवधान उत्पन्न करानेवालों के विरुद्ध रेल पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अराजकतत्वों को रेल पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.