डीपीओ पदस्थापन में गड़बड़झाला
कटिहार : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का नये सिरे से पदस्थापन किया है. इस पदस्थापन में कई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) का डिमोशन करते हुए उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बनाया गया. जिला स्कूल में कार्यरत कई शिक्षकों को डीइओ बनाया गया. इसी फेरबदल में […]
कटिहार : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का नये सिरे से पदस्थापन किया है. इस पदस्थापन में कई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) का डिमोशन करते हुए उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बनाया गया. जिला स्कूल में कार्यरत कई शिक्षकों को डीइओ बनाया गया.
इसी फेरबदल में कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन को किशनगंज का डीपीओ बनाया गया. कटिहार में राम सिंह नये डीइओ के रूप में योगदान किया. साथ ही कटिहार में छह डीपीओ का पदस्थापन हुआ. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पदस्थापन के लिए डीइओ को अधिकार दिया.
साथ ही पदस्थापन का अनुमोदन जिला पदाधिकारी से कराने का निर्देश भी दिया. विभाग के सचिव के आदेश में डीपीओ के पदस्थापन को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिया है, लेकिन कटिहार में सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पदस्थापन में विभाग के दिशा-निर्देश का साफ उल्लंघन हुआ है.
हालांकि जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार व डीइओ राम सिंह ने कहा है कि डीपीओ का पदस्थापन अस्थायी है. फिलहाल काम चलाने के लिए किया गया है. डीएम व डीइओ का यह दलील है कि अभी नियोजन प्रक्रिया, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का वितरण किया जाना है. इसलिए अनुभव को ध्यान में रख कर अस्थायी पदस्थापन किया गया है. अगर डीएम व डीइओ की इस दलील को मान लिया जाये, तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार को नये सिरे से पदस्थापन नहीं करना चाहिए, बल्कि वैसे अधिकारियों को पहले सीखने का अवसर देना चाहिए.