ग्रामीणों ने किया सीओ का घेराव
-कहा, जमीन अतिक्रमण मुक्त कर विद्यालय को सुपुर्द करें-बंदोबस्ती रद्द करने की मांगफोटो नं. 31 कैप्सन-सीओ से वार्ता करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, प्राणपुरजल्ला हरिरामपुर के ग्रामीणों ने बिहार सरकार की जमीन बंदोबस्त किये जाने के विरोध में अंचलाधिकारी का घेराव कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीणमीना देवी, मंटू सिंह, पृथ्वी दास, फिरंगी सिंह, दिनेश सिंह आदि ने […]
-कहा, जमीन अतिक्रमण मुक्त कर विद्यालय को सुपुर्द करें-बंदोबस्ती रद्द करने की मांगफोटो नं. 31 कैप्सन-सीओ से वार्ता करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, प्राणपुरजल्ला हरिरामपुर के ग्रामीणों ने बिहार सरकार की जमीन बंदोबस्त किये जाने के विरोध में अंचलाधिकारी का घेराव कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीणमीना देवी, मंटू सिंह, पृथ्वी दास, फिरंगी सिंह, दिनेश सिंह आदि ने बताया कि बिहार सरकार जमीन के पूर्व बंदोबस्त मालिक शुकल राय ने प्राथमिक विद्यालय जल्ला हरिरामपुर को जमीन दान पत्र में दिया था, लेकिन बिहार सरकार की जमीन को पुन: नरेश सिंह के नाम पर बंदोबस्त कर दिया गया. वह चहारदीवारी व मकान बना कर अतिक्रमण कर लिया है. इससे विद्यालय के छात्र-छात्रा को पढ़ने-लिखने तथा खेलकूद में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बंदोबस्ती रद्द करने को लेकर अंचलाधिकारी को घेराव किया गया है. अंचलाधिकारी पंकज कुमार कर्ण ने बताया कि पूर्व में नरेश सिंह के नाम पर बिहार सरकार जमीन बंदोबस्त किया गया था. बंदोबस्त रद्द करने का अधिकार वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर की जायेगी. वहीं ग्रामीणों ने बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने व विद्यालय को सुपुर्द करने की मांग जिला प्रशासन से की है.