-सरसों की खेत में रसायनिक दवा डालने से फसल बरबाद प्रतिनिधि, कदवापरभेली गांव निवासी किसान मो नसीरूद्दीन के खेत में लगे पीला सरसों फसल को असामाजिक तत्वों ने रासायनिक कीटनाशक दवा का छिड़काव कर नष्ट कर दिया. इस घटना की जानकारी किसान मो नसीरूद्दीन ने कदवा पुलिस को दी है. आवेदन में कहा है कि मैंने अपने खेत के एक एकड़ 44 डिसमिल जमीन में पीला सरसों लगाया था. इसका खेसरा 124 व 154 है. सरसों का फसल लगभग डेढ़ फीट हो गया था. इसमें परभेली गांव निवासी मो सुकुरुउद्दीन, शेख मेराज व मो रहबत ने रासायनिक कीटनाशक दवा डाल कर नष्ट कर दिया, जिसे ग्रामीणों ने भी देखा है. मो नसीरूद्दीन ने इस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इधर ग्रामीण मो तनवीर, मो इलियास, मो इसहाक, मो सादिल आदि ने कहा कि किसी किसान के खेत में लगे फसल को नुकसान करना हत्या के बराबर का जुर्म है. जिसने भी इस तरह का कुकृत्य किया है, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष रूपेश कुमार रंजन ने कहा कि मो नसीरूद्दीन की ओर से दिये गये आवेदन पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. श्री रंजन ने कहा कि पूर्व में भी इनलोगों के बीच विवाद हुआ था. इसका थाना कांड संख्या 66/2012 दर्ज है. मामला न्यायालय में लंबित है.
BREAKING NEWS
असामाजिक तत्वों ने किया फसल बरबाद
-सरसों की खेत में रसायनिक दवा डालने से फसल बरबाद प्रतिनिधि, कदवापरभेली गांव निवासी किसान मो नसीरूद्दीन के खेत में लगे पीला सरसों फसल को असामाजिक तत्वों ने रासायनिक कीटनाशक दवा का छिड़काव कर नष्ट कर दिया. इस घटना की जानकारी किसान मो नसीरूद्दीन ने कदवा पुलिस को दी है. आवेदन में कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement