सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के सदलपुर कला गांव में भारत कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 21वां सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक हुई. राज्य सचिव सारंगधर पासवान की उपस्थिति में बैठक की कार्यवाही आरंभ करते हुए पंचानंद हेंब्रम, परनु ऋषि, इस्लाम की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:03 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के सदलपुर कला गांव में भारत कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 21वां सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक हुई. राज्य सचिव सारंगधर पासवान की उपस्थिति में बैठक की कार्यवाही आरंभ करते हुए पंचानंद हेंब्रम, परनु ऋषि, इस्लाम की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. साथ ही कटिहार जिले में 29 व 30 दिसंबर को आयोजित 21वां सम्मेलन को सफल संचालन को लेकर प्रखंड में नये सचिव का चयन किया गया. सर्वसम्मति से नरेश ऋषि को कोढ़ा सचिव बनाया गया. साथ ही समिति में 15 सदस्यों को नामित किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुभेश ठाकुर ने की. इस अवसर पर जिला मंत्री दीपेंद्रदेव यादव, वारिस हुसैन, प्रकाश मोहली, सुमेश ठाकुर, क्रांति देवी, लक्षमण ऋषि, जीवछ ऋषि, मंटू ऋषि, मो मुस्लिम, जगदीश महलदार, रामचंद्र ऋषि, इकरामुल हम, गीता देवी, दीपनारायण ऋषि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version