209 मरीजों का पंजीकरण

प्रतिनिधि, कटिहारलायंस क्लब की ओर से सिंधी पंचायत भवन में आयोजित तीन दिवसीय मुफ्त मोतियाबिंद लेंस शिविर में 209 मरीजों का शुक्रवार को पंजीकरण किया गया. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष तेज कुमार अग्रवाल व सचिव संजय कटारुका ने दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्षों में 88वां कैंप लगाया गया है. इतनी बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:03 PM

प्रतिनिधि, कटिहारलायंस क्लब की ओर से सिंधी पंचायत भवन में आयोजित तीन दिवसीय मुफ्त मोतियाबिंद लेंस शिविर में 209 मरीजों का शुक्रवार को पंजीकरण किया गया. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष तेज कुमार अग्रवाल व सचिव संजय कटारुका ने दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्षों में 88वां कैंप लगाया गया है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों का शिविर में आना संस्था के प्रति विश्वास प्रकट करना है. प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ केएल अग्रवाल सभी रोगियों का ऑपरेशन करेंगे. प्रकल्प प्रमुख निरंजन कुमार ने बताया कि मेडिकेटेड खाना, दवा व चश्मा भी रोगियों को दिया जायेगा. शिविर में जय प्रकाश गुप्ता, अरविंद पटेल, पुरुषोत्तम मोदी, राज कुमार अग्रवाल, जितेंद्र कासवानी, संतोष गुप्ता, देवराज शर्मा, दिलीप केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सुबोल साहा राय, प्रभुलाल परमार आदि व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version