क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
फोटो नं. 40 कैप्सन – उद्घाटन करती मुखियाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के पागलबाड़ी में बाल युवा क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. नारायणपुर मुखिया सुमती देवी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मुखिया सुमती देवी ने मनिहारी व पागलबाड़ी के खिलाडि़यों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त करते हुए भविष्य के लिए […]
फोटो नं. 40 कैप्सन – उद्घाटन करती मुखियाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के पागलबाड़ी में बाल युवा क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. नारायणपुर मुखिया सुमती देवी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मुखिया सुमती देवी ने मनिहारी व पागलबाड़ी के खिलाडि़यों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मुखिया ने टूर्नामेंट के आयोजन पर कमेटी को धन्यवाद दिया. पहला मैच मनिहारी व पागलबाड़ी के बीच खेला गया. इस मौके पर वार्ड सदस्य रेखा देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पागलबाड़ी के पूर्व प्रधानाध्यापक सह शिक्षक मो शमीमउद्दीन, गुजराल, धनंजय, मोती, सुनील, कुंदन, भोला, रंजीत, बंटी आदि मौजूद थे.