शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति
-शहर से बस स्टैंड को हटा कर उदामा रेखा के मैल बासा के नगर निगम की जमीन पर बनाया जायेगाफोटो संख्या-6 प्रेस कान्फेंस में उपस्थित मेयर व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारअब शहरवासियों को आये दिन जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा. शहर में प्रत्येक दिन जाम की समस्या आम है. इस जाम की समस्या […]
-शहर से बस स्टैंड को हटा कर उदामा रेखा के मैल बासा के नगर निगम की जमीन पर बनाया जायेगाफोटो संख्या-6 प्रेस कान्फेंस में उपस्थित मेयर व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारअब शहरवासियों को आये दिन जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा. शहर में प्रत्येक दिन जाम की समस्या आम है. इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास मंत्रालय की ओर से कटिहार शहर से बस स्टैंड को हटा कर उदामा रेखा के मैल बासा के नगर निगम की जमीन पर बनाने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. इस आशय की जानकारी देते हुए नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को निविदा होगी. 4.57 करोड़ की प्राक्कलित राशि से इस नये बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. इसमें आधुनिक यात्री शेड, बाथरूम, रात्रि विश्राम गृह सहित अन्य व्यवस्था की जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद शिव राज पासवान, अरुण यादव, नौशाद आलम, रमेश महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे. 38 बसों की सुविधा शहर के लिए होगीनये बस स्टैंड निर्माण के बाद नगर विकास विभाग शहर में 38 बसें शहर के लिए उपलब्ध करायेगी. यह शहर के विभिन्न हिस्सों में चलेगी. यहां बनेगा मॉल जहां अभी बस स्टैंड है. वहां से बस स्टैंड को नये जगह पर ले जाने के बाद भव्य मॉल का निर्माण नगर निगम करायेगा. मेयर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम के बोर्ड में उक्त निर्णय को पास कराया जायेगा. फिलहाल ऑटो स्टैंड को हटाने का निर्णय नहीं लिया गया है.