आधार कार्ड लिंक करने पर नहीं लगेंगे रुपये
प्रतिनिधि, बारसोईउपभोक्ताओं के विरोध के बाद बारसोई बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के सुलतानपुर शाखा में गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड लिंक करने पर कमीशन के सौ रुपये अब नहीं लगेंगे. इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं से सौ रुपये कमीशन लिये गये हैं, उसे उनके खातों में जमा कर दिये जायेंगे. यह बातें इलाहाबाद बैंक […]
प्रतिनिधि, बारसोईउपभोक्ताओं के विरोध के बाद बारसोई बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के सुलतानपुर शाखा में गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड लिंक करने पर कमीशन के सौ रुपये अब नहीं लगेंगे. इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं से सौ रुपये कमीशन लिये गये हैं, उसे उनके खातों में जमा कर दिये जायेंगे. यह बातें इलाहाबाद बैंक सुलतानपुर शाखा के वरीय प्रबंधक बेनेडिक्ट कुजूर ने पत्रकारों को कही. मालूम हो कि गैस सिलिंडरों में सब्सिडी के रुपये अब उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा होंगे. इसके लिये प्रत्येक उपभोक्ता से अपने बैंक खाते को आधार कार्ड नंबर से लॉक करवाना पड़ता है. इसके लिये कोई शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है, लेकिन इलाहाबाद बैंक सुलतानपुर शाखा ने प्रति उपभोक्ता कमीशन के रूप में सौ रुपये ले रहा था. इसका उपभोक्ताओं ने विरोध किया. विरोध के बाद से बैंक के प्रबंधक ने कमीशन लेना बंद करने का आदेश जारी किया. इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है.