मदरसा के प्राचार्य डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित

फोटो नं. 9 कैप्सन-सम्मानित किये जाते प्रतिनिधि, कटिहारमदरसा दारूल होदा चांपी रौतारा के प्रधानाध्यापक डॉ मो अजीर्जूर रहमान सल्फी को कोलंबो यूनिवर्सिटी श्रीलंका के कुलपति ने डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान किया. शिक्षा के क्षेत्र में उपाधि मिलने से जहां एक ओर जिले का मान बढ़ा है. वहीं पूरा बिहार भी गौरवांवित है. इस उपाधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो नं. 9 कैप्सन-सम्मानित किये जाते प्रतिनिधि, कटिहारमदरसा दारूल होदा चांपी रौतारा के प्रधानाध्यापक डॉ मो अजीर्जूर रहमान सल्फी को कोलंबो यूनिवर्सिटी श्रीलंका के कुलपति ने डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान किया. शिक्षा के क्षेत्र में उपाधि मिलने से जहां एक ओर जिले का मान बढ़ा है. वहीं पूरा बिहार भी गौरवांवित है. इस उपाधि के लिए श्रीलंका में पिछले 30 नवंबर 2014 को आयोजित समारोह में भारत से 22 लोगों का चयन किया गया था. इसमें बिहार से एकमात्र श्री सल्फी का चयन किया गया था. डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गये श्री सल्फी ने बताया कि वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये हैं. इसी वर्ष आठ से 10 दिसंबर तक आयोजित सार्क समरसता सम्मेलन में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. 14 फरवरी 2014 को बैंकॉक में आयोजित विश्व शांति सम्मेलन में अवार्ड से नवाजा गया. ताशकंद में एशिया शांति सम्मेलन में भी सम्मानित किया गया. 2 अगस्त 2014 इंडो-नेपाल फ्रेंडशीप सम्मेलन में सम्मानित हुए हैं. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि शिक्षा से बेहतर कुछ नहीं है. शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जिसको अपना कर व्यक्ति नयी ऊंचाइयों को छू सकता है. समाज में रोशनी बिखेर सकता है और नये समाज का निर्माण कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version