अटल बिहारी का जन्म दिवस मनाया गया
कटिहार. भाजपा संस्कृति कला मंच के बैनर तले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 90 वां जन्म दिवस स्थानीय राम भवन में 25 दिसंबर को मनायी जायेगी. इस आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. उपरोक्त जानकारी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस […]
कटिहार. भाजपा संस्कृति कला मंच के बैनर तले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 90 वां जन्म दिवस स्थानीय राम भवन में 25 दिसंबर को मनायी जायेगी. इस आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. उपरोक्त जानकारी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन के मौके पर केक काटा जायेगा तथा वहीं लोकप्रिय नेता के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण भी किया जायेगा. इस आयोजन के मौके पर स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर विधायक विनोद सिंह, बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी, कोढ़ा विधायक महेश पासवान, कदवा विधायक भोला राय, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी.