सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

प्रतिनिधि, कदवाकदवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत के खुशहाल ग्राम निवासी ट्रैक्टर के चपेट में आने से जाकिर (45) की मौत रविवार को इलाज के क्रम में हो गयी. सड़क दुर्घटना में मृत्यु पश्चात रविवार को भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सोनैली-पूर्णिया पथ अंतर्गत चरपघट के समीप यातायात को चार घंटे ठप कर दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, कदवाकदवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत के खुशहाल ग्राम निवासी ट्रैक्टर के चपेट में आने से जाकिर (45) की मौत रविवार को इलाज के क्रम में हो गयी. सड़क दुर्घटना में मृत्यु पश्चात रविवार को भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सोनैली-पूर्णिया पथ अंतर्गत चरपघट के समीप यातायात को चार घंटे ठप कर दिया, जिससे दोनों ओर जाम लग गयी. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसे स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रयास से यातायात आरंभ किया गया. जानकारी के अनुसार खुशहालपुर निवासी जाकिर अपने मोटरसाइकिल से कदवा से खुशहालपुर जा रहा था. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आती एक ट्रैक्ट्रर ने जाकिर को कुचल दिया. जिससे जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जाकिर को इलाज के लिए पूर्णिया ले गये. इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके के नजाकत को देख फरार हो गया. उधर घायल की नाजुक स्थिति को देख चिकित्सक ने उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. सिल्लीगुढ़ी ले जाने के क्र म में जाकिर की मौत हो गयी. घटना बाबत परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ट्रैक्टर को जब्त मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version