जिले में डेंगू के मिले 24 मरीज, अलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य विभाग

जिले में डेंगू मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. फिलहाल जिला में अभी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 मरीज डेंगू ग्रसित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:57 PM

कटिहार. जिले में डेंगू मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. फिलहाल जिला में अभी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 मरीज डेंगू ग्रसित हैं. इसमें चार मरीज बाहर हैं, सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल अभी दो मरीज कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड में कदवा देवगांव के रहने वाले 22 वर्षीय मसरब तथा हृदयगंज की निवासी 15 वर्षीय माही कुमारी को डेंगू होने के बाद ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती किया गया है. जिनका इलाज अभी चल रहा है. इस संदर्भ में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने बताया की डेंगू जांच को लेकर पूरे जिले में नाइट बल्ड सर्वे अभियान चलाया गया है. जहां हर एक प्रखंड से 600 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है. सैंपल कलेक्ट करने का काम पूरा कर लिया गया है. अब इसकी जांच की जा रही है. डॉ सिंह ने बताया कि जो रिपोर्ट अभी सामने आ रही है, उसमें कुछ लोग डेंगू से ग्रसित मिल रहे हैं. ऐसे स्थान के आसपास विभाग की ओर से छिड़काव किया जा रहा है. लगभग 10 दिन में सारे कलेक्ट किये गये ब्लड की जांच पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी जिला में 24 डेंगू मरीज हैं. जिसमें की चार मरीज बाहर में है. लेकिन वह रहने वाले कटिहार के ही हैं. सभी की हालत चिंताजनक नहीं है. फिलहाल दो मरीज अभी सदर अस्पताल में भर्ती है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड भी तैयार किया गया है. यदि कोई मरीज पाये जाते हैं तो उनकी तबीयत के अनुसार उनका इलाज सदर अस्पताल में चलेगा. डॉ सिंह ने कहा कि अभी ठंड के मौसम की शुरुआत हो गयी है. ऐसे मौसम में डेंगू का प्रकोप कम हो जाता है. लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. डेंगू के बीमारियों के लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, सर एवं जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे/चकते का निशान, नाक मसूरों से उल्टी के साथ रक्त का रसाव होना, काला शौच होना शामिल है. इस तरह के लक्षण पाए जाने पर जांच करवा सकते हैं.

डेंगू से बचाव को लेकर इन बातों का रखें ख्याल

डेंगू से बचाव को लेकर दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मच्छर भगाने वाली दवा, क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें. पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाये रखें. टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी कर सफाई का ख्याल रखे. पानी टंकी को साफ रखें एवं घर के अंदर अगल-बगल में अपने आसपास पानी जमा न होने दें. हर तरफ साफ सुथरा रखें. जमे पानी में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें. गमला फूल दान आदि का पानी हर दूसरे दिन बदलते रहें. जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें. डेंगू के लक्षण होने पर बिना समय गवायें चिकित्सक से संपर्क करें. डेंगू चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए पैनिक न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version