सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राकांपा
कटिहार: राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की कार्यसमिति की एक बैठक जिलाध्यक्ष मनीष उर्फ बिट्ट घोष के यहां आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार ज्ञानेंद्र ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राकांपा बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. […]
कटिहार: राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की कार्यसमिति की एक बैठक जिलाध्यक्ष मनीष उर्फ बिट्ट घोष के यहां आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार ज्ञानेंद्र ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राकांपा बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा युवाओं को जागरूक करने व सहभागिता के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष मनीष घोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन से मांग किया गया था कि छह माह के अंदर अपराध पर अंकुश लगाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अपराध बढ़ता चला गया.
उन्होंने कहा कि यदि जिले में अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो युवा राकांपा प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन करेगी. इस बैठक में नगर अध्यक्ष मुन्ना राजपाल, विकास सिंह, राम चंद्रवंशी, प्रकाश यादव, रमेश मंडल उर्फ टिंकू, देवानंद यादव, टुनटुन, मो राजा, मो रफीक, मो भोलू, अबू बकर, अमित मंडल, मंटू यादव, टिंकू यादव, मो रियाज, बंटी, बबलू पासवान, रंजन राय, मो एहसान आलम, अजीत यादव, भीम, राजीव, मुकेश साह, रघू सिंह, सोनू सिंह, गौतम यादव इत्यादि उपस्थित थे.