नियोजन ईकाई ने पूर्व बीइओ की पत्नी व पुत्र को बना दिया शिक्षक

कोढ़ा . प्रखंड के विषहरिया पंचायत में अवैध रूप से 2008 शिक्षक नियोजन नियमावली के तहत सात अभ्यर्थी का नियोजन किया गया. इसमें पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी व पुत्र को भी अवैध रूप से नियोजन पत्र नियोजन इकाई द्वारा देकर विद्यालय में योगदान करवा दिया गया. मामले को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:01 PM

कोढ़ा . प्रखंड के विषहरिया पंचायत में अवैध रूप से 2008 शिक्षक नियोजन नियमावली के तहत सात अभ्यर्थी का नियोजन किया गया. इसमें पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी व पुत्र को भी अवैध रूप से नियोजन पत्र नियोजन इकाई द्वारा देकर विद्यालय में योगदान करवा दिया गया. मामले को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को सूचना प्राप्त होते ही नियोजन प्रक्रिया को अवैध करार देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र संख्या 4067 के माध्यम से जांच करने की बात कही थी. मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश दास ने तत्काल संबंधित विद्यालय के प्रधान को पत्र के माध्यम से हस्ताक्षर कराने से मना करवाया था. लेकिन अवैध शिक्षक की मनमानी व विद्यालय प्रधान के मिलीभगत के माध्यम से पुन: अवैध नियोजित अभ्यर्थी ने हस्ताक्षर बनाना आरंभ कर दिया. मामले को लेकर लगातार प्राक्कलित हो रहे खबरों के माध्यम से आम लोगों के भी मन में अवैध शिक्षक नियोजन को लेकर अधिकारी द्वारा सार्थक कार्यवाही करने व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की आस मन में लगी है. शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के मनमाने पूर्व रवैये एवं अवैध शिक्षक नियोजन करने वाले नियोजन ईकाई व नियोजित होने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ पूर्व के अभ्यर्थी ने मामले को लेकर न्यायालय तक पहुंचने की बात कही है. पूर्व के अभ्यर्थी ने समाचार के प्रकाशन उपरांत अपने-अपने नियोजन को लेकर नियोजन इकाई व अधिकारी से संपर्क करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version