कर्मचारियों की कमी को झेल रहा अंचल कार्यालय
आजमनगर . आजमनगर अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की कमी है. इससे कार्य निष्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालयों में इन दिनों लिपिक के अभाव में अंचल का काम जैसे-तैसे रेंग रहा है. अंचल में कई पद रिक्त है. तीन कर्मचारी देवेंद्र किशोर झा, झोटिल मिश्र, संजीत आलम के कंधों पर 28 […]
आजमनगर . आजमनगर अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की कमी है. इससे कार्य निष्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालयों में इन दिनों लिपिक के अभाव में अंचल का काम जैसे-तैसे रेंग रहा है. अंचल में कई पद रिक्त है. तीन कर्मचारी देवेंद्र किशोर झा, झोटिल मिश्र, संजीत आलम के कंधों पर 28 पंचायत का भार है. जब कर्मचारी को दिये जाने की मांग अंचल पदाधिकारी सुनील भंडारी कई बार किये जाने के बावजूद रिक्त पड़े कुर्सी को नहीं भरा जा सका है. जिसके कारण कार्यों के निष्पादन में जहां बाधा उत्पन्न होता है. वहीं आम अवाम को भी परेशानियों का सीधा सामना करना पड़ता है.