profilePicture

कुहासा की वजह से कई ट्रेनें चल रही विलंब से

कटिहार . भीषण कुहासा के कारण अधिकांश रेलगाडि़यां विलंब से चल रही है. कुछ महत्वपूर्ण गाडि़यां तो अनिश्चित ढंग से लेट चल रही है. कटिहार जंक्शन से होकर गुजरनेवाली गाडि़यों में 15483 महानंदा एक्सप्रेस अलीपुरद्वार से दिल्ली को जाने वाली अपनी नियत समय से 25 घंटे विलंब सेचल रही है. गोवाहाटी से नई दिल्ली जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

कटिहार . भीषण कुहासा के कारण अधिकांश रेलगाडि़यां विलंब से चल रही है. कुछ महत्वपूर्ण गाडि़यां तो अनिश्चित ढंग से लेट चल रही है. कटिहार जंक्शन से होकर गुजरनेवाली गाडि़यों में 15483 महानंदा एक्सप्रेस अलीपुरद्वार से दिल्ली को जाने वाली अपनी नियत समय से 25 घंटे विलंब सेचल रही है. गोवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली 12505 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब व 15631 जोधपुर एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चल रही है. अन्य गाडि़यां में राजधानी एक्सप्रेस जोगबनी-दिल्ली आनंद विहार का आज के लिए रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version