बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन

कुरसेला . थाना परिसर में मंगलवार को शक्तिवाहनी व चाईल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी और बाल सुरक्षा से जुड़े विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, अनि एसबी राय सहित पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. शक्तिवाहनी के दिल्ली कार्यक्रम प्रबंधक दीप बनर्जी ने मानव तस्करी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:02 PM

कुरसेला . थाना परिसर में मंगलवार को शक्तिवाहनी व चाईल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी और बाल सुरक्षा से जुड़े विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, अनि एसबी राय सहित पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. शक्तिवाहनी के दिल्ली कार्यक्रम प्रबंधक दीप बनर्जी ने मानव तस्करी के संबंधित पहलुओं पर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी संधेय अपराध के श्रेणी में आता है. जिसके रोकथाम के कार्य में पुलिस की अहम भूमिका की जरूरत है. सामाजिक जागरूकता के साथ कानूनी प्रक्रिया को अपना कर मानव तस्करी से जुड़े अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है. चाईल्ड लाइन के रवींद्र कुमार के द्वारा बाल संरक्षण और अपराध विषयों पर प्रकाश डाला गया. इसके अलावा बाल विवाह, बाल व्यापार, यौन शोषण, बच्चों की सुरक्षा संदर्भ के आयामों पर चर्चाएं की गयी. चर्चाओं को रखते हुए पुलिस को संबंधित मामलों में संवेदनशील होने की बातें कही गयी. बच्चों के मानसिक हालातों को समझ कर व्याप्त अवसाद दूर करने के विविध पहलुओं को रखा गया. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ऐसे किसी भी अपराध के लिए संवेदनशील होती है और आवश्यकता अनुरूप अपराध के बुराईयों को दूर करने में भूमिका निभाती है. सामाजिक जागृति व सहयोग के बिना अपराध और गलत कार्यों को रोक पाना कठिन होता है. पुलिस दायित्व निवार्हन में आगे रहती है. कार्यशाला की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने किया. मौके पर चंदन कुमार, चाईल्ड लाइन के प्रदीप कुमार सहित थाना पुलिस के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version