बाल उत्सव मेला का आयोजन आज
कटिहार . स्कॉटिश पब्लिक स्कूल की ओर से क्रिसमस के शुभ अवसर पर बाल उत्सव मेला 2014 का भव्य आयोजन 25 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस मेले में बच्चों के द्वारा 100 स्टॉल लगाया जा रहा है. जिसमें तरह-तरह के खाने-पीने का सामान, भूत बंगला, मंकी डांस, झूला, मटका फोड़ एवं […]
कटिहार . स्कॉटिश पब्लिक स्कूल की ओर से क्रिसमस के शुभ अवसर पर बाल उत्सव मेला 2014 का भव्य आयोजन 25 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस मेले में बच्चों के द्वारा 100 स्टॉल लगाया जा रहा है. जिसमें तरह-तरह के खाने-पीने का सामान, भूत बंगला, मंकी डांस, झूला, मटका फोड़ एवं बंगाल से आये कलाकार के द्वारा स्टेट्यू, जोकर, चार्ली चापलिन आदि मनोरंजन में चार चांद लगायेंगे.