दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाया
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन पंचायत के बसंधो गांव स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी के दौरान दो समुदाय के बीच बुधवार को विवाद हो गया. यह विवाद बढ़ जाने के बाद मामला थाना तक पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार सहित पूर्व मुखिया मो शाहिद, अब्दुल उरफ, आम आदमी पार्टी के […]
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन पंचायत के बसंधो गांव स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी के दौरान दो समुदाय के बीच बुधवार को विवाद हो गया. यह विवाद बढ़ जाने के बाद मामला थाना तक पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार सहित पूर्व मुखिया मो शाहिद, अब्दुल उरफ, आम आदमी पार्टी के डॉ एमआर हक सहित गणमान्य व्यक्तियों के सूझ-बूझ से विवाद का निबटारा किया जा सका. इसके बाद कल्याण विभाग द्वारा घेराबंदी का काम शुरू हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान का खतियान एक ही समुदाय के नाम से था. लेकिन दूसरे समुदाय के लोग भी शव को दफनाते थे. घेराबंदी के दौरान इसका विरोध होने पर विवाद बढ़ने से लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कब्रिस्तान पर दोनों समुदाय को अधिकार दिया गया. पूर्व मुखिया मो शाहिद ने बताया कि यह क्षेत्र गंगा-जमना तहजीब का मिशाल है. यह सभी समुदाय के लोग मिल कर रहते हैं. ऐसे में कब्रिस्तान का कोई मुद्दा नहीं है. ग्रामीण आपस में मिल कर इस कब्रिस्तान का उपयोग करेंगे. वहीं थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि समय पर पहुंच कर विवाद का निबटारा कर दिया गया.