युवा शक्ति का स्थापना दिवस मनाया गया

बलिया बेलौन . युवा शक्ति कार्यालय मीनापुर में युवा शक्ति के स्थापना का 9 वां वार्षिक समारोह धूम-धाम से मनाया गया. युवा शक्ति के कदवा प्रखंड प्रभारी मो अफसार आलम ने बताया कि युवाओं को सांसद पप्पू यादव अनियमितता से लड़ने का बल दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को चला कर सीमांचल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:04 PM

बलिया बेलौन . युवा शक्ति कार्यालय मीनापुर में युवा शक्ति के स्थापना का 9 वां वार्षिक समारोह धूम-धाम से मनाया गया. युवा शक्ति के कदवा प्रखंड प्रभारी मो अफसार आलम ने बताया कि युवाओं को सांसद पप्पू यादव अनियमितता से लड़ने का बल दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को चला कर सीमांचल के दबे, कुचले, गरीब, बेसहारा को हक दिलाने का काम किया है. साथ ही कहा कि युवा शक्ति का गठन इसी उद्देश्य को सफल बनाने के लिए किया गया. मो अफसार आलम ने बताया कि अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करना अपराध नहीं है. पप्पू यादव द्वारा चलाया गया अभियान भारतीय समाज के लिए एक मिसल है. अब तक इस अभियान के कारण सीमांचल के हजारों गरीब, बेसहारा लोगों को न्याय मिला है. इस अवसर पर अफसर शकील, मो सद्दाम, लड्डू, शकील अंजूम, मनोज यादव, पवन राय, विकास राय, मो ताहा, अमरेंद्र ठाकुर, मुजफ्फर कमाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version