कनकनी वाली ठंड से जिंदगी कंपकंपाई
फोटो नं. 31 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास प्रतिनिधि, फलकाफलका में ठंड की कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के कारण आमलोग घर में ही दुबके रहने पर मजबूर हैं. हाड़ कंपकंपाने वाला पछुआ हवा व कुहासों से गरीब, मजदूर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. […]
फोटो नं. 31 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास प्रतिनिधि, फलकाफलका में ठंड की कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के कारण आमलोग घर में ही दुबके रहने पर मजबूर हैं. हाड़ कंपकंपाने वाला पछुआ हवा व कुहासों से गरीब, मजदूर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, बाजारों-चौराहों व पंचायतों में अभी भी सरकारी अलाव का कोई सुविधा नहीं है. ठंड के कारण लोग चौक-चौराहे पर कागज के टुकड़े जला कर अपने शरीर को गरमाने पर मजबूर हैं. बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. गौरतलब हो कि सोमवार को फलका निवासी मो हबीब की मृत्यु खेत से आने के क्रम में ठंड लगने से हो गयी थी. वहीं हथवाड़ा पंचायत के दो गच्छी निवासी 40 वर्षीय कामेश्वर ऋषि की मौत पिछले दिनों ठंड से हो गयी थी. दोनों के मृत्यु की जांच सरकारी कर्मचारी द्वारा की गयी है. साथ ही कुहासा के कारण वाहन चालकों को दिन में हेड लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. वहीं ठंड व कुहासों ने आलू किसानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सबसे बड़ी समस्या रोज कमाने-खाने वाले का है. ठंड के कारण उनके समक्ष रोजी-रोटी का समस्या उत्पन्न हो गया है. प्रखंड के प्रतिनिधि कांग्रेस अध्यक्ष साजीद आलम, अब्दुल जब्बार, जदयू अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, समाजसेवी अनिल पासवान सहित दर्जनों प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अलाव चौक-चौराहे पर जलाने की मांग की है. हालांकि फलका थाना अध्यक्ष सत्यनारायण राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही अलाव लगाने के लिए जिला से वारलेस आ गया था. जबकि अंचलाधिकारी संजय कुमार सजन ने बताया कि अलाव के लिए जिला राशि अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है.