ट्रेन पर सवार होने के क्रम में घायल
बरारी . काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में बरौनी-कटिहार सवारी गाड़ी में यात्रा करने के लिए सवार हो रहे शिक्षक विपिन कुमार यादव (45) ट्रेन में सवार होने के दौरान पैर पायदान से फिसल गया. इससे उनका दाहिना पैर ट्रेन से कट गया. रेलवे कर्मी एवं काढ़ागोला बाजार वासियों एवं साथियों की मदद से विपिन कुमार यादव […]
बरारी . काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में बरौनी-कटिहार सवारी गाड़ी में यात्रा करने के लिए सवार हो रहे शिक्षक विपिन कुमार यादव (45) ट्रेन में सवार होने के दौरान पैर पायदान से फिसल गया. इससे उनका दाहिना पैर ट्रेन से कट गया. रेलवे कर्मी एवं काढ़ागोला बाजार वासियों एवं साथियों की मदद से विपिन कुमार यादव को रेफरल हॉस्पिटल बरारी पहुंचाया गया. जहां डॉ फिरोजा तब्बसुम, सहायक बिनोद राम के द्वारा उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया. विपिन कुमार रौनिया के निवासी है.