डीएम व एसपी ने गोगाबील झील का किया निरीक्षण

फोटो नं. 35 कैप्सन – निरीक्षण करते डीएम व एसपीप्रतिनिधि, मनिहारीडीएम प्रकाश कुमार व एसपी छत्रनील सिंह सहित जिले के कई पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक कार्यक्रम के दौरान मनिहारी प्रखंड के सुरापार स्थित गोगाबील झील पहुंचे. डीएम व एसपी ने नाव से गोगाबील झील का निरीक्षण किया. डीएम प्रकाश कुमार ने बताया कि गोगाबील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – निरीक्षण करते डीएम व एसपीप्रतिनिधि, मनिहारीडीएम प्रकाश कुमार व एसपी छत्रनील सिंह सहित जिले के कई पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक कार्यक्रम के दौरान मनिहारी प्रखंड के सुरापार स्थित गोगाबील झील पहुंचे. डीएम व एसपी ने नाव से गोगाबील झील का निरीक्षण किया. डीएम प्रकाश कुमार ने बताया कि गोगाबील झील को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज पहली बार गोगाबील झील को देखा. पर्यटन के लिहाज से बढि़या जगह है. यहां मनरेगा से सड़क व पौधारोपण कार्य प्रस्तावित है. इसके अलावे भी गोगाबील झील के विकास के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी है. डीएम प्रकाश कुमार ने बताया कि गोगाबील झील के विकास के लिए बीएफआरडी की टीम भी जांच की है. जांच टीम ने भी रिपोर्ट सरकार को भेजा है. मौके पर डीडीसी राधेश्याम साह, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी, कटिहार एसडीओ डॉ विनोद कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार, मनिहारी बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, मनरेगा पीओ सुदीप कुमार, थानाध्यक्ष रंजन सिंह, अमदाबाद बीडीओ सुमित कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version