उर्दू, बंगला विषय के रिक्तियों में गड़बड़ी
बलिया बेलौन . विशेष उर्दू बंगला शिक्षक नियोजन 2014 में शिक्षकों की रिक्त पदों में गड़बड़ी का आरोप पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लगाया है. छात्र गोलाम राजिक, मिनहाज आलम, रासिख यजदानी, जमील अख्तर आदि ने बताया कि जिला में उर्दू-बंगला के शिक्षक पदों में जो रिक्तियां प्रकाशित की गयी है, वह बहुत कम है. […]
बलिया बेलौन . विशेष उर्दू बंगला शिक्षक नियोजन 2014 में शिक्षकों की रिक्त पदों में गड़बड़ी का आरोप पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लगाया है. छात्र गोलाम राजिक, मिनहाज आलम, रासिख यजदानी, जमील अख्तर आदि ने बताया कि जिला में उर्दू-बंगला के शिक्षक पदों में जो रिक्तियां प्रकाशित की गयी है, वह बहुत कम है. छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह से आग्रह किया है कि शिक्षकों को सही रिक्ति प्रकाशित की जाय ताकि उर्दू-बंगला भाषा पढ़ने वाले छात्रों के साथ अन्याय नहीं हो. साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि कम रिक्तियां दिये जाने के विरोध में रविवार को आंबेडकर चौक सालमारी में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.